उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार गम्भीर रुप से जख्मी

बांसी ( ललितपुर)
टेक्टर ने बाइक में टक्कर मारी बाइक सवार गम्भीर रुप से जख्मी हुए, बाइक सवार अपने की भाई की शुद्धता की सामग्री लेकर बांसी से खिरकन जा रहे थे ।
रविवार की शाम 7:30 पर कस्बा बांसी के मजरा खिरकन निवासी सुरेश कुशवाहा अपने भाई की शुद्धता की सामग्री लेकर बांसी से खिरकन जा रहा था, जखौरा रोड़ पर महेश गोस्वामी के मकान के सामने जखौरा तरफ से बांसी की और जा रहे टेक्टर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार सुरेश और उसका चचेरा भाई गम्भीर रुप से घायल हो गये