सांसद का रिश्तेदार बताकर हड़पे महिलाओं से 337000 रूपये

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक का खटखटाया दरवाजा
ललितपुर। शहर के निकटवर्ती गांव रजवारा की अनेक महिलाओं ने एक युवक पर सांसद का रिश्तेदार बताकर नौकरी व सिलाई दिलाने के नाम पर तीन लाख सैंतीस हजार रुपए की धनराशि हड़पने का आरोप लगाया है।
महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि करीब छह सात महीने पहले ग्राम नारहट का एक युवक मेरे गांव में आया और उसने खुद को संसद का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि हम तुम्हें सिलाई मशीन दिलाएंगे, इसकी एवज में एक एक हजार रुपए मेरे पास जमा कराना होगा। इस दौरान उसने अमरपुर मेडिकल कॉलेज में कुछ कर्मचारियों की भर्ती निकलने की एक विज्ञप्ति दिखाई और बोला कि मैं तुम लोगों की नौकरी लगवा दूंगा। साथ ही ज्वाइनिंग लेटर दिलवा दूंगा। इसके बदले में पैसा देना होगा। इस तरह उस युवक ने महिलाओं से कुल 337000 रूपये हड़प लिए। हम लोगों को ना तो नौकरी मिली और ना ही सिलाई मशीन। हम सभी कृषि कार्य कर भरण पोषण करते हैं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से धोखाधड़ी करने वाले युवक पर कठोर कार्रवाई करने के साथ रकम दिलाने की मांग की है। प्रार्थना पत्र पर दीप्ति राजे, पूजा, सीमा कुशवाहा, मानसी, नीलम, नेहा, मुकुल आदि के हस्ताक्षर बने हैं।
……
पीड़ित महिलाएं जिस युवक को मेरा रिश्तेदार बता रही हैं, उससे मेरा कोई वास्ता नहीं है और न ही मैं उसे जानता हूं। उक्त युवक पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी, साथ ही पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाएगा। _ अनुराग शर्मा सांसद झांसी ललितपुर