उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
परिजनों में विवाद महिला से मारपीट, दो महिलाओं सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के खांदी के रानीपुरा निवासी गुल्लाज खान पत्नी सैफ अली ने पुलिस को दी शिकायत पर बताया दि० 14.4.25 को समय करीब 10 वजे दिन को घर के दरवाजे पर बैठी थी । तभी परिवारिक विवाद को लेकर विपक्षी पति सैफअली पुत्र फिरोज खान, सास चाँदनी पत्नी फिरोज खान नि० मु० कदीमपुरा, रजनी खंगार पत्नी दीपक भलाई टोला माँ, वहिन की वुरी- 2 गालियां दी।जब उसने गाली देने से मना किया तो लातो घूसों से मारापीटा और कहने लगे कि यदि थाने पर शिकायत की तो जान से मार देगे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।