उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

डी ए वी पब्लिक स्कूल बीना सोनभद्र में मनाया गया 161वी हंसराज जयंती

सोनभद्र/बीना:–डी ए वी पब्लिक स्कूल बीना में महात्मा हंसराज की 161 वीं जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।विद्यालय के प्रार्थना सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य महोदय अशोक कुमार शर्मा एवं विद्यालय के सह-पाठयक्रम गतिविधि(Co-curr lar Activities)प्रभारी सुजाता त्रिवेदी के द्वारा योगी पुरुष महात्मा हंसराज के चित्र पर श्रद्धांजलि पुष्पअर्पित किया गया।विद्यालय में विशेष हवन का आयोजन संस्कृत आचार्य दिवेश कुमार गोस्वामी के द्वारा हवन का शुभारंभ गायत्री मंत्र तथा प्रणव ध्वनि ओ३म के उच्चारण के साथ साथ संगीत शिक्षिका ऋचा त्रिवेदी के द्वारा यज्ञ की संगीतमय प्रार्थना से संपन्न हुआ,जिसमें विद्यालय के अध्यापक,और छात्रों ने बढ़-चढ़कर बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया।तदोपरान्त महात्मा हंसराज जी के विषय में विद्यालय की हिंदी शिक्षिका रश्मिता तिवारी,पूनम शुक्ला के द्वारा महात्मा हंसराज के जीवन काल परिचय तथा कुशल व्यक्तित्व और चरित्र चित्रण एवं समाज में उनके योगदान के बारे में सभी बच्चों को जानकारी दी।सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि महात्मा हंसराज जैसे कुशल व्यक्तित्व और चरित्र की तरह हम भी अपने जीवन को स्वच्छ बनाएं।अंतिम में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा हंसराज ऐसे व्यक्तित्व के धनी हुए हैं,जो आजीवन समाज की उन्नति और सेवा में संलग्न रहे।उन्होंने अपना पूरा जीवन विद्यार्थियों के उत्थान देश,धर्म व समाज सेवा में समर्पित कर दिया।उन्होंने महर्षि दयानंद के विचारों से प्रभावित होकर लाहौर में अविभाजित हिंदुस्तान के प्रथम डीएवी विद्यालय की स्थापना एक जून 1886 को की।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ 22 वर्ष की आयु में महात्मा हंसराज इस विद्यालय के प्रधान पाठक हुए और अवैतनिक रूप से विद्यालय को अपनी सेवा देते रहे।साथ ही उन्होंने कहा हम उनके इस अमिट योगदान से प्रेरणा पाए और अपने व समाज के लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सके,तो संत महान योगी हंसराज के योगदान को सार्थक कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *