उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अज्ञात कारणों से लगी आग से किसान का गेहूं तथा जमीन के कागज जले, मौके पर पहुंचे सदर विधायक

सदर विधायक ने पीड़ित को दिया मदद का भरोसा
ललितपुर , ग्राम मेनवारा के मजरा रूकान में हरच़न वंशकार के घर में किसी कारण आग लगने से लगभग बीस कुन्टल गेहूं जमीन के कागज एवं 40000रु जलकर खाक हो गया विधायक ने उनकी स्तिथि देखते हुए एक महीने का राशन देकर सरकारी मदद कराने आश्वासन दिया साथ में मंडल अध्यक्ष किरपाल सिंह जितेन्द्र सिंह अवधेश यादव वर्तमान प्रधान वंशकार मौजूद रहे