आजादपुरा में स्कूल के अवैध कब्जे पर प्रशासन सख्त

सरकारी नाले पर पुल नुमा बने दो मंजिल के छज्जे तोड़े गये
ललितपुर। लम्बे समय से सरकारी नाले पर आजादपुरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक द्वारा किये गये अवैध कब्जे के खिलाफ अब जिला प्रशासन व नगर पालिका हरकत में आ गयी है। मंगलवार को सरकारी नाले पर विद्यालय प्रबंधक द्वारा दबंगई से किये गये अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये पहली व दूसरी मंजिल पर पुल नुमा बनाये गये छज्जे को ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार, नगर पालिका परिषद से कर निर्धारण अधिकारी, जेई व लिपिक आदि मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। बताया जाता है कि तत्कालीन सपा सरकार में कद्दावर नेता के करीबी कहे जाने वाले विद्यालय प्रबंधक ने सत्ता की हनक में सरकारी नाले के दोनों ओर भवन निर्माण कराया और फिर नाले का अस्तित्व समाप्त करते हुये दोनों ओर से कवर कर लिया था। इसके बाद तीन मंजिल बिल्डिंग पर पुल नुमा छज्जों का निर्माण कर लिया गया था। सरकारी नाले पर अवैध कब्जे का स्थानीय लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन सत्ता की हनक में लोगों की विरोध की आवाज को दबा दिया गया। लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद लगातार शिकायतें होने पर जिला प्रशासन ने मौके पर जांच करायी, जहां सरकारी नाले पर अवैध कब्जा पाया गया। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्व में कार्यवाही की गयी थी, जिसमें विद्यालय की दीवारों को तोड़ दिया गया था, जिससे नाले का अस्तित्व नजर आने लगा। इसके बाद मंगलवार को पुल नुमा बनाये गये छज्जे को तोडऩे के लिए नगर पालिका परिषद की टीम जिला प्रशासन के निर्देश पर पहुंची थी। जहां कार्यवाही करते हुये दो छज्जों को तोड़कर हटाया गया। वहीं दूसरी ओर यह भी बताते चलें कि शिकायतकर्ता सुभाष शर्मा, अमित रावत, आकाश गोस्वामी, रवि नांगल, अमन राजपूत के अलावा मोहल्लेवासियों ने इस अवैध निर्माण को गिराने के लिए अनशन करने की बात कही थी, जिसके बाद यह कार्यवाही अमल में लायी जा सकी।