नाबालिग छात्रा से दुव्र्यवहार करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

शीतल बड़ौनियां इण्टर कॉलेज महरौनी में शिक्षक है आरोपित
ललितपुर। विगत दिवस महरौनी क्षेत्रांतर्गत रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने अपनी मां के साथ मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक को लिखित शिकायती पत्र सौंपा था। शिकायती पत्र में नाबालिग छात्रा की मां ने महरौनी स्थित शीतल बड़ौनियां इण्टर कॉलेज में पदस्थ एक शिक्षक पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये एसपी ने महरौनी पुलिस को तत्काल एफआईआर दर्ज कर विवेचना किये जाने के आदेश दिये थे। प्रकरण में महरौनी पुलिस ने नाबालिग छात्रा द्वारा आरोपित किये गये ग्राम सुकाड़ी निवासी शिक्षक चाली राजा पुत्र बलराम सिंह को अपराह्न 1.10 बजे चौरसिया की पान की दुकान महरौनी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उक्त शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 व पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत एफआईआर दर्ज की है। दुव्र्यवहार करने वाले शिक्षक को पकडऩे वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, उप निरीक्षक निखिल मलिक व कां.श्यामवीर गुर्जर शामिल रहे।