उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जखौरा: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

ललितपुर के जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह पुष्टि हो पाएगी कि यह आत्महत्या है या हत्या।
पुलिस ने बताया कि युवक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।