उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महरौनी पहुंची महिला आयोग की सदस्य, पीड़ित छात्रा से की मुलाकात

थाना महरौनी में एक दुखद घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। घटना में एक कक्षा दसवीं की छात्रा के साथ अभद्रता की गई थी
महिला आयोग की सदस्या ने भी महरौनी पहुंचकर पीड़ित छात्रा से मुलाकात की और उसकी बात सुनी। आयोग की सदस्या ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
पुलिस अधीकारी ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।