विवाहित पुत्री का गांव के लोगों पर अपहरण का आरोप पीडि़त पक्ष ने एसपी को भेजा शिकायती पत्र, जांच कर कार्यवाही की मांग

ललितपुर। थाना नाराहट के ग्राम गौना निवासी पूरन सिंह पुत्र रामचरन निरंजन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजा है। बताया कि उसने अपनी पुत्री संध्या की शादी म.प्र. के जिला सागर अंतर्गत कस्बा बीना निवासी ऋषि निरंजन पुत्र रघुराज के साथ की थी। शादी के बाद उसका दामाद पुत्री को दवाई कराने के लिए अस्पताल गया था। उसकी पुत्री को अस्पताल में बैठाकर दामाद पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लग गया और पर्चा बनवाकर वापस लौटा तो संध्या मौके पर नहीं मिली। दामाद ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। काफी खोजबीन के बावजूद भी संध्या का पता नहीं चला। इसकी शिकायत उसने सागर के मोतीनगर थाने में दर्ज करायी। पुलिस के तलाश करने पर दामाद की फोन कॉल्स डिटेल निकलवायी गयी तो जानकारी हुयी कि गौना का एक युवक उसकी पुत्री संध्या को भगा कर ले गया है। जब उक्त व्यक्ति के नम्बर पर सम्पर्क किया तो उक्त युवक ने बताया कि उसने संध्या का अपहरण कर लिया है। इस प्रकरण में उक्त व्यक्ति के बहनोई, पिता व माता भी शामिल हैं। पीडि़त ने पुत्री को बरामद किये जाने की मांग उठाते हुये बताया कि 21 अप्रैल को गांव के कुछ लोग उसके घर आये और गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।