विद्युत समस्या से जूझते जनपदवासी

बालाबेहट कस्बा सहित क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को भीषण गर्मी में विद्युत समस्या का सामना करना पड़ रहा है सांसद अनुराग शर्मा के साथ हुई थी अधिकारियों की बैठक उसमें निर्देशित किया गया था कि बिजली आपूर्ति सुचारू रहे काफी तेज गर्मी पड़ रही है जिससे ग्रामीण गर्मी से झुलस रहे हैं सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए भरपूर बिजली उपलब्ध कराने के पूर्णता प्रयास करने के उपरांत विद्युत विभाग खुलेआम सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है ऐसे में शासन प्रशासन को अपना ध्यान केंद्रित करके जनता के हित के लिए विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से उपलब्ध होना चाहिए पठारी क्षेत्र होने के कारण यहां पर रात्रि में जहरीले जीव जंतु भी निकालते हैं बिच्छू सांप कीड़े मकोड़े निकलते हैं जिससे लोगों में भय का माहौल बना रहता है लो वोल्टेज के साथ मुश्किल से 8 घंटे ही बिजली उपलब्ध हो पा रही है दो दिन पहले सांसद अनुराग शर्माके द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी के साथ बैठक हुई थी जिसमें विद्युत भरपूर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया था इसके बाद भी विद्युत विभाग अपने मनमानी तरीके से विद्युत सप्लाई कर रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है बिजली के लो वोल्टेज से सरकारी कामकाज भी ठप हो जाते हैं