उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

कुम्हैड़ी चौकी पुलिस ने दबोचे तीन जुआरी

7090 रुपये नकद, ताश व अधजली मोमबत्ती बरामद
ललितपुर। कोतवाली महरौनी अंतर्गत चौकी कुम्हैड़ी चौकी पुलिस ने दविश देकर जुआ खेल रहे अंजनी माता मंदिर के परिसर में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को धर दबोचा है। पुलिस ने तीनों जुआरियों के पास से हजारों रुपये की नकदी, ताश के पत्ते व अधजली मोमबत्तियां बरामद की है। चौकी में तैनात उ.नि.भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि वह अपने हमराह कां.दयानन्द, कां.संदीप कुमार के साथ क्षेत्र में अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए कुम्हैड़ी तिराहा के पास गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अंजनी माता मंदिर परिसर में कुछ लोग मोमबत्ती की रौशनी में ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी करते हुये मौके की रेकी की, तो पता चला कि जुआरी चिल्ला रहा था कि बादशाह बाहर आ गया और वह जीत गया। मौके पर पुलिस ने दविश दे दी और वहां से तीन जुआरियों को धर दबोचा, जबकि एक जुआरी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये जुआरियों में ग्राम कुम्हैड़ी निवासी मनोहर पुत्र धर्मदास अहिरवार, श्रीराम कुशवाहा पुत्र काशीराम कुशवाहा व बलराम पुत्र प्यारेलाल कुशवाहा बताये गये हैं, वहीं भागे हुये जुआरी का नाम कुम्हैड़ी का ही रहने वाला विशाल खटीक पुत्र जीवन खटीक बताया गया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से जामा तलाशी के दौरान 890 रुपये व माल फड़ से 6200 रुपये, 52 ताश के पत्ते और अधजली मोमबत्तियां बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गये व भागे हुये जुआरी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *