उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जमीन संबंधी काम ना होने से आक्रोशित ग्रामीण ने तहसील की टंकी पर चढ़कर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

ललितपुर अधिकारी कर्मचारी और उनके कार्यालयों के सैकड़ो चक्कर लगाने के बाद आम जनमानस के काम नहीं हो पा रहे हैं, जिससे आम जन मानस में अधिकारियों और शासन प्रशासन के खिलाफ कड़ा आक्रोश देखा जा रहा है। आम जनमानस के इसी कड़े आक्रोश का नमूना उस समय देखने को मिला, जब तहसील पाली में स्थित पानी की टंकी पर एक किसान सिर्फ इसलिए चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा, कि वह अपनी जमीन की हदबंदी पुष्ट करने के लिए अधिकारियों के महीना से चक्कर लगा रहा था और उसका काम नहीं हो पा रहा था। हालांकि अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान को कड़ी मशक्कत कर नीचे उतर गया।