उत्तर प्रदेशजीवन शैलीराजनीतिराज्य

हाई स्कूल में प्रदुम और इंटर में पुष्पेन्द्र ने मारी बाजी युवी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

ललितपुर। यूपी बोर्ड हाय स्कूल इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम किया गया है। हाईस्कूल में जहां पर किसान इंटर कालेज के प्रदुम ने जिला टॉप किया है। वही, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी के पुष्पेंद्र बाजी मारी है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल का परीक्षा परिणाम जिले का बेहतर होने से शिक्षा अफसर गदगद हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च तक जिले के 49 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। हाईस्कूल में जहां नामांकित 19876 के मुकाबले 18813 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। वहीं, इंटरमीडिएट में पंजीकृत 16619 के सापेक्ष 16150 परीक्षार्थी शामिल हुए। शुक्रवार को हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में किसान इंटर कॉलेज बिरधा के प्रदुम ने 600 में से 571 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी की रश्मि कुमारी ने द्वितीय, ब्राइट फ्यूचर एकेडमी इंटर कॉलेज तालबेहट के आदर्श गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही, इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी के पुष्पेंद्र ने 500 में से 449 अंक अर्जित कर प्रथम और इसी कॉलेज के दीपेश निरंजन ने द्वितीय एवं मर्दन सिंह इंटर कॉलेज तालबेहट के अभिषेक ने तृतीय प्रात किया। इस तरह जिले का इस साल का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले अच्छा रहा है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 77.50 प्रतिशत, इंटरमीडिएट का 80.84 प्रतिशत आया था। वहीं इस साल हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 78.62 प्रतिशत, इंटरमीडिएट का 85.62 प्रतिशत आया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *