सघन चैकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरूक कर रहे टीएसआई

दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया के अलावा डम्फरों व बस चालकों से भी नियमों का पालन करने का किया आह्वान
ललितपुर। दो पहिया हो, चार पहिया हो या फिर पूरी बस ही क्यों न हो। यातायात के नियमों का पालन सभी को करना चाहिए। नियमों का पालन करने के लिए केबल वाहन चालक ही नहीं, अपितु आमजन को भी जागरूक होना होगा। तभी हम किसी को यातायात नियमों को तोडऩे से रोकते हुये उन्हें जागरूक कर सकते हैं। यह बात शुक्रवार को सघन वाहन चैकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि नियमों को तोडऩे वालों से भी सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। ऐसी कार्यवाहियों से बचने के लिए यातायात नियमों को जीवन में उतारें और जागरूक नागरिक की तरह नियमों का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश, एएसपी अनिल कुमार व सीओ ट्रैफिक कृष्ण कुमार मिश्रा के संयुक्त निकट पर्यवेक्षण में प्रतिदिन दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों के अलावा बस, ट्रक, पिकअप, टैक्सी इत्यादि का संचालन करने वाले वाहन चालकों को भी यातायात पुलिस द्वारा नियमों की जानकारी देते हुये समझाते हुये जागरूक किया जा रहा है। दो पहिया वाहन चालकों से वाहन चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से लगाने, लाइसेंस व गाड़ी के वैध प्रपत्र साथ में या फिर डिजी लॉकर में आवश्यक रूप से रखने के लिए आह्वान किया जा रहा है। तो वहीं चार पहिया वाहन चालकों से मानकों के विपरीत शीशे पर काली, नीली या हरी फिल्म न लगवाने के साथ-साथ सीट बेल्ट का आवश्यक रूप से प्रयोग करने का आह्वान किया जा रहा है। इसके अलावा तीन पहिया आपे टैक्सी चालकों से मानक के अनुसार ही सवारियों को बैठाने, लोडिंग टैक्सी, पिकअप और डम्फर चालकों से निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही भार लादकर ढ़ोने और बस चालकों से मानकों के विपरीत सवारियों को बैठाने, फिटनेस समय से कराने, बीमा प्रपत्रों को दुरुस्त रखने के लिए आह्वान किया जा रहा है। टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि उनके द्वारा शहर से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर जाने वाले रास्तों, हाई-वे की ओर से आने वाले और जाने वाले वाहन चालकों की नियमित जांच करते हुये वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की और वाहन सीज करने की कार्यवाही भी अमल में लायी जा रही है। उन्होंने जनपदवासियों से यातायात नियमों का कढ़ाई से पालन करने का आह्वान किया है।