एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार व दलालों का बोलवाला आर.आई. पर दलालों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप

ललितपुर। शहर क्षेत्र में रहने वाले सरदार रमन सिंह ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलवाला होने और आर.आई. पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा दलालों को संरक्षण देते हुये सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि इन दिनों एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार और दलालों का बोलवाला है। बताया कि बिना सुविधा शुल्क दिये आमजन का कोई भी कार्य होना संभव नहीं है, जिससे शासन की छवि धूमिल हो रही है। बताया कि एआरटीओ कार्यालय में तैनात आर.आई. शासन के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। मनमाफिक कार्य करते हुये झांसी से प्रतिदिन आवागमन और बिना आलाधिकारियों को सूचित किये ही मुख्यालय छोड़ देते हैं। इसके अलावा अनुशासनहीनता करते हुये समय के पहले मुख्यालय छोड़ कर चले जाते हैं। उन्होंने डीएम से आर.आई. द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच कराते हुये कार्यालय में बढ़ रहे भ्रष्टाचार और दलालों पर प्रभावी तरीके से रोक लगाये जाने की मांग उठायी है।