लाइट न आने से ग्रामीण परेशान, आंदोलन की चेतावनी

बिरधा(ललितपुर) बिधुत उपकेंद्र बिजलीघर बिरधा जुड़े फीडर की बिजली आपूर्ति शनिवार रात से बंद है। सरकार ने तहसील क्षेत्र में प्रतिदिन 18 घंटे बिजली आपूर्ति का वादा किया था। लेकिन पिछले 24 घंटों में क्षेत्र में मात्र 2-3 घंटे ही बिजली आई है। भीषण गर्मी और उमस में बच्चे और ग्रामीण काफ़ी परेशान हैं। स्थानीय निवासी जीतेन्द्र चतुर्वेदी राय, रवि पांचाल, शनि जैन समेत कई लोगों ने बताया कि बिजली न होने से बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्गों को रात भर हाथ से पंखा झलना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की नीयत साफ है। लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है। लंबे समय से बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। इसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। लगातार बढ़ रहीं गर्मी में विधुत आपूर्ती ही लोगों के लिये एक मात्र सहारा है यदि बही न मिले तो लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है की यदि जल्द ही विधुत आपूर्ती सुचारु नहीं होती है तो समस्त बिरधा एबं क्षेत्र बासी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिरधा अवर अभियंता की होगी
सूख रहीं मूंग की फसले
किसानों ने लाखो की लागत लगा के मूंग बोई है और गर्मियों की मूंग के खेती पूरी तरह से पानी पर निर्भर होती, लाइट न आने के कारण किसानों की मूंगे सूख रहीं है किसानों ने कम से कम 12 घंटे लाइट सप्लाई की मांग की है