जीजा साले ने मिलकर राजघाट से चुराये थी भगवान की मूर्तियां

श्री मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर राजघाट में मंदिर में गर्भगृह से श्री
शांतिनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान एवं श्री पारसनाथ भगवान एवं शान्तिधारा का कलश चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, गिरफ्त आरोपी बादल पुत्र माधव आदिवासी पुलिस पूछताछ में बताया है कि मैं कभी -कभी मन्दिर में झाड़ू पोछा लगाने के लिये जाता था। मन्दिर में भगवान की मूर्तियां, कलश, श्रीफल व अन्य सामान रखा रहता था, जिसके सम्बन्ध में मुझे पूरी जानकारी थी मुझे रुपयों की जरूरत थी, इसलिये मैने अपने जीजा अशोकनगर के थाना बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम अतइ खेडा निवासी मंगल पुत्र मिट्ठू आदिवासी के साथ मन्दिर में चोरी करने का प्लान बनाया और दिनांक 20 अप्रैल को मैने मौका पाकर मन्दिर से पीली धातु की भगवान की मूर्तियां, कलश व श्रीफल चोरी कर लिया था। साहब हमने भगवान की तीनों मूर्तियों को फेरी लगाने वालों को 3000 रूपये में पहले ही बेंच दिया था और कलश व श्रीफल को भी बेचने जा रहे थे, कि आप लोगो ने हमें पकड लिया। साहब हम लोग से गलती हो गई हमें मांफ कर दीजिए।