दो लाख की चोरी के आरोपियों का नहीं कोई सुराग

एसपी ने दिया आश्वासन शीघ्र होगा खुलासा
20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
मड़ावरा। एक सोची समझी साजिश के तहत गरीब किसान के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों द्वारा की गई सवा दो लाख रुपयों की चोरी के बाद 20 दिन बीतने के बाद अभी तक मड़ावरा पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। पीड़ित किसान द्वारा पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक को एक प्रार्थना पत्र देकर उसके साथ हुई चोरी की वारदात का शीघ्र खुलासा किये जाने की मांग की। थाना मड़ावरा के ग्राम तिसगना निवासी पीड़ित किसान अजुद्दी पाल ने बताया की उसका पुत्र हृदयरोग से पीड़ित है जिसका उपचार दिल्ली एम्स में चल रहा है जिसके चलते उसके ऊपर पहले से ही कर्ज का बोझ है वहीं किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज के तौर पर निकाले रुपयों के चोरी चले जाने से उसकी परेशानी और बढ़ गयी है। गौरतलब है कि थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम तिसगना निवासी अजुद्दी पाल द्वारा बीते 11 अप्रैल को मड़ावरा स्थित एक ग्रामीण बैंक से दो लाख 29 हजार रुपये निकाले गये थे उसी समय से ही बैंक में मौजूद बदमाशों द्वारा उसकी रेकी की जा रही थी। किसान बैंक से पैसे लेकर अपनी दुकान के लिये निकला तो दो अभियुक्त मोटरसाइकिल से उसके पीछे लग गये और उसके साथ रुपयों की लूट का मौका तलाशते रहे। जब किसान पैसों का थैला लेकर दुकान पर पहुंचा और उसे दुकान की अलमारी में रख दिया और बाहर निकल गया। पीछे से आ रहे बदमाशों में से एक ने मौका पाकर दुकान में रखे पैसों को थैला चोरी कर अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गये। वारदात की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये लेकिन बदमाशों की कोई शिनाख्त अथवा कोई पक्का सुराग हाथ नहीं लग सका। मामले की विवेचना कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण गिरी ने बताया की दर्जनों जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये हैं खोजबीन जारी है, कुछ संदिग्धों की तलाश है, मामले के खुलासे के लिये पुलिस टीम काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले का शीघ्र खुलासा किये जाने का आश्वासन पीड़ित किसान परिवार को दिया है।