उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
लाखों की सौलर हैंडपंप बना शोपीस, जिम्मेदार लापरवाह

चोरों ने सौलर प्लेटें और अन्य उपकरण किए गायब
तालबेहट। लाखों की लागत से ग्राम पंचायत बिजरौठा के पंचायत भवन के समीप सांसद निधि द्वारा सौलर हैंडपंप की स्थापना की गई थी। जिम्मेदारों की देखरेख के अभाव में अज्ञात लोगों ने सौलर हैंडपंप के उपकरण गायब कर दिए। जिसके चलते भीषण गर्मी में जल संकट में सौलर हैंडपंप शोपीस बन कर रह गया।
बताया गया कि ग्राम पंचायत बिजरौठा में सांसद निधि से सौलर पंप की स्थापना बीते एक वर्ष पूर्व कराई गई थी। बीते दो दिन पूर्व आराजक तत्वों ने सौलर की प्लेटें, बैटरी सहित तमाम उपकरण गायब कर दिए। जिसके चलते भीषण गर्मी में ग्रामीण पानी को परेशान होने लगे है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव अनूप केसरी से संपर्क का प्रयास किया मगर उन्होंने जानकारी नहीं दी।