प्रतिवर्ष लाखों रूपए पेयजल संकट के नाम पर ग्राम पंचायत ने किए खर्च फिर भी नहीं मिल रहा पानी

बूंद बूंद पानी को तरसते नजर आ रहे ग्रामीण, ग्रामीणों में आक्रोश
खराब सूखे हैंडपंप और कुंए कमीशनबाजी को कर रहे बंया
तालबेहट। भृष्टाचार के मामलों में चर्चित रही ग्राम पंचायत थानागांव इस बार ग्रामीणों के जल संकट को लेकर फिर चर्चाओं में है। भारी भरकम बजट बाली ग्राम पंचायत थानागांव में हैंडपंप मरम्मत और कूप निर्माण के नाम पर लाखों की राशि खर्च की गई। इसके बावजूद थानागांव में भीषण पेयजल संकट से ग्रामीण मुसीबत में है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल संकट के निदान के साथ साथ ग्राम पंचायत के कामकाजों की जांच पडताल की जिलाधिकारी से गुहार लगाई।
ग्राम पंचायत थाना गांव के आजादपुरा हरिजन बस्ती में पानी के लिए महीनों से हाहाकार मचा है । अधिकांश हैंडपंप खराब है और लाखों की लागत से लगाई गई सौलर हैंडपंप भृष्ट्राचार की भेंट चढ चुका है। गांव में ग्राम निधि से निर्मित किए गए कुंए खाली नजर आ रहे है। माताटीला बांध के समीप होने के बावजूद ग्रामीण बूंद बूंद पानी को तरसते नजर आ रहे है।