उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
झररघाट के समीप ट्रक अनियंत्रित ट्रक पलटा, चालक परिचालक सुरक्षित

तालबेहट। राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम झररघाट के समीप गल्ला भर कर जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में चालक परिचालक सहित बैठी सवारियां भी सुरक्षित रही।
बताया जा रहा कि ट्रक क्रमांक यूपी 94ए टी 0628 गल्ला भरकर झांसी से ललितपुर की ओर जा रहा था। तभी ग्राम झररघाट के समीप ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक लहराते हुए पलट गया। हादसे में सभी सुरक्षित बताए गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जॉंच पडताल शुरू कर दी गई।