उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

कस्बा में लगातार आ रहे बाहरी लोगों की जांच पडताल की मांग

 

प्रभातभेरी समिति समेत हिंदू संगठनों ने उठाई जांच की मांग

तालबेहट। नगर की श्रीराम प्रभात भेरी समिति के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कस्बा में बीते पन्द्रह दिनों से आ रहे बाहरी तत्वों की जांच पडताल की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि प्रभातकाल की बेला में हम सभी प्रभात भेरी निकालते है। इस दौरान बीते पन्द्रह बीस दिनों से अलग बेशभूषा, भाषा के कुछ बाहरी तत्व लगातार देखे जा रहे है। यह बाहरी लोग भाषा और बेशभूषा से अलग समझ आ रहे। इनसे जब पूछताछ की कोशिश की तो यह कोई जबाब नहीं देते। अकसर यह लोग मुस्लिम बस्ती की जगह पूछकर चले जाते है। कुछ दिन रहने के बाद फिर कुछ लोग नए नजर आने लगते है। नगर के शांतिप्रिय माहौल में यह बाहरी तत्व कोई व्यवधान उत्पन्न न कर दे। इसके लिए इन लोगों की जांच पडताल आवश्यक है। ज्ञापन के दौरान भारत भूषण करौलिया, इं0रमेश शर्मा, एड.प्रवेश श्रीवास्तव, एडत्र अनिल सिरसा, कृष्णमूर्ति बबेले, हुकुम प्रजापति, संदेश चौबे आदि प्रमुख रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *