जाखलौन में परशुराम जयंती की धूम, विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु

जाखलौन ललितपुर आज कस्बा जाखलौन में भगवान परशुराम जयंती के मौके पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया शोभायात्रा इंद्र अखाड़ा मंदिर पर सभी लोग एकत्रित हुए और इंद्र अखाड़ा मंदिर से शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ शोभा यात्रा पाली चौराहा से मेंन बाजार राजमार्ग चौराहा होते हुए रामराजा मंदिर पहुंची रामराजा मंदिर से शोभायात्रा वापस इंद्र अखाड़ा मंदिर पर समाप्त हुई शोभायात्रा में डीजे बाजे के साथ शोभायात्रा को और आकर्षक बना रहे थे शोभा यात्रा में कस्बा जाखलौन से सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे और साथ में आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में लोग बाग शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए आए और शोभा यात्रा समाप्त होने के बाद इंद्र अखाड़ा मंदिर में विप्र समाज के बुद्धिजीवी व्यक्तियों द्वारा समाज को एकत्रित रहने और समाज समाज के लिए जोड़ना और समाज के लिए काम करना आदि बातों से लोगों के लिए समझाया गया और विचार विमर्श किए गए हैं शोभायात्रा में राजू गोसाई केदार नाथ बबेले अवधेश बबेले राजू कटारे रन्नू बबेले मनोज लिटोरिया विक्की लिटोरिया विष्णु लिटोरिया जग्गू लिटोरिया आकाश बबेले नमन बबेले रामसहाय भौबे बसंत बबेले अंकित बबेले अन्नू लिटोरिया आशुतोष गोस्वामी राजेश बबेले , देवेंद्र रिछारिया नंदू शर्मा प्रवेश शर्मा शैलेंद्र सिंह बुंदेला मुकेश बबेले (ग्राम प्रधान जमुनिया) आदि