उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सदर विधायक की चौपाल में जल संकट का मामला गर्माया

 

तालबेहट। यूपी सरकार के निर्देश पर प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों और अफसरों की संयुक्त गाँव चौपाल का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण अपनी शिकायतों को जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखकर अफसरों से समाधान कराते है। शुक्रवार को सदर विधायक समेत स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों की मौजूदगी में ग्राम लालौन में चौपाल का आयोजन किया गया।
गांव चौपाल के दौरान सदर विधायक एड0 रामरतन कुशवाहा ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को केंद्र एवं राज्य की सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की जिम्मेदारी अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी है। जैन चौपाल के दौरान गांव में विकराल पेयजल संकट के मुद्दे छाए रहे। इस दौरान लोगों ने ग्राम पंचायत के जल प्रबंधन व्यवस्थाओं को कोसा और ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान की कार्यशैली विकास कार्यो की जांच की मांग की। इस मौके पर ग्राम स्तर की समस्त योजनाओं की समीक्षा की गई एवं एक राष्ट्र-एक चुनाव के सम्बन्ध में ग्राम वासियों को जागरूक करने के भी प्रयास किए गए। चौपाल में जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी, जिला पंचायत सदस्य सुरेन्द्र रजक , मंडल अध्यक्ष नीरज पटेरिया, मंडल अध्यक्ष जखौर कृपाल सिंह लोधी जी, दिवाकर चौबे, चौपाल नोडल अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह जी, खंड विकास अधिकारी सौरभ बरनवाल समेत अन्य कार्यकर्ता, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *