मंडलायुक्त झाँसी एवं डीआईजी झाँसी द्वारा तहसील मडावरा परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को दिए गए निर्देश

*”जमीनी विवाद की शिकायतों पर पुलिस-राजस्व की संयुक्त टीम करें कार्यवाही”*
*”डीआईजी झाँसी द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मड़ावरा व थाना मड़ावरा का किया निरीक्षण एवं सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश”*
*”क्षेत्राधिकारी कार्यालय मड़ावरा का निरीक्षण कर कार्यालय में लंबित प्रकरणों/जांचो को शीघ्र निस्तारित के दिए निर्देश”*
*”थाना परिसर की साफ सफाई व पत्रावलियों को अध्यावधिक रखने के दिए निर्देश”*
*‘‘शासन की मंशानुसार अपराधियों के विरूद्ध सम्पत्ति जब्तीकरण की करें कार्यवाही”*
*“जनपद में सक्रिय/अभ्यस्त (चोरी, लूट, डकैती) के अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए करें प्रभावी कार्यवाही”*
*‘‘लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में न करें अनावश्यक विलम्ब, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश‘‘*
*‘‘शासन एवं मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों का अरक्षशः अनुपालन किया जाये‘‘*
आज दिनांक 03-05-2025 को मंडलायुक्त झाँसी बिमल कुमार दुबे एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा तहसील मडावरा परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ में आये फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी शिकायतों का समयबद्ध व भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर भेजा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अतिरिक्त प्रत्येक दिवस थानों पर संयुक्त टीम के साथ जनसुनवाई का समय निर्धारित करते हुए शिकायतों को संवेदनशीलता पूर्वक सुनकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।
➡️ भूमि विवाद, राजस्व, अतिक्रमण, अवैध कच्ची शराब व विभिन्न समस्याओं को लेकर होने वाले प्रर्दशनों आदि सभी माामलों में पुलिस द्वारा सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम के साथ अभियान चलाकर समस्याओं के निस्तारण तथा अराजक/असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
*इसके उपरान्त महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मड़ावरा तथा थाना मड़ावरा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।*
➡️महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय मड़ावरा का निरीक्षण कर कार्यालय में लंबित प्रकरणों/जांचो व लम्वित विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गये।
➡️इसी क्रम में थाना मड़ावरा निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर की साफ सफाई व पत्रावलियों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गये। महोदय द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प, साइबर हेल्प डेस्क, CCTNS कक्ष, मालखाना आदि को चेक किया गया।
➡️निरीक्षण के दौरान महिला उत्पीड़न रजिस्टर, सहित अन्य अभिलेखों/पत्रावलियों का अवलोकन कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये तथा महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये तथा शिकायत के सम्बन्ध में थाना प्रभारी के द्वारा फीडबैक लेने के निर्देश दिए गए।
➡️ विवेचनाओं में गुणवत्तापूर्ण साक्ष्य संकलन करते हुए नए आपराधिक कानून के अन्तर्गत नियमानुसार साक्ष्यों को सम्मिलित करते हुए समय से निस्तारण के निर्देश दिये गए है।
➡️ गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️ वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है, ऐसे अपराध जैसे इन्टरनेट हाउस अरेस्ट, स्क्रीन शेयरिंग, किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर केवाईसी अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें।
➡️ डीआईजी महोदय द्वारा शासन की प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए है साथ ही पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में पूर्ण अनुशासन बनाये रखते हुए कर्तव्य पालन किये जाने के निर्देश दिए गए है।