उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

स्कूल तक सड़क नहीं होने से बरसात में पढ़ाई हो जाती ठप्प

वर्षो से नौनिहाल कर रहे सड़क का इंतजार

स्कूल तक सड़क नहीं होने से बरसात में पढ़ाई हो जाती ठप्प

ग्रामीणों ने उठाई स्कूल तक सड़क निर्माण की मांग

महरौनी (ललितपुर ) बरसात आते ही छोटे-छोटे नौनिहाल विद्यालय से दूर हो जाते हैं l मात्र 300 मीटर की कच्ची सड़क इन बच्चों की पढ़ाई में बाधक बन गई है l ग्राम पंचायत कुम्हेड़ी के खिरकापुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के छोटे छोटे बच्चे सालों से विद्यालय तक सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे हैं l इन छात्र-छात्राओं के लिए 300 मीटर की कच्ची सड़क इनके शिक्षण कार्य में बाधा बन रही है l ग्राम पंचायत कुम्हेढ़ी के खिरकापुरा के ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में 300 मी कच्ची सड़क से छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है l कीचड़ युक्त मार्ग से निकलने पर छोटे-छोटे बच्चे इसमें गिरकर घायल हो जाते हैं तो वहीं बड़े बच्चों को पेंट उतारकर विद्यालय तक पहुंचना पड़ता है l अभिभावकों ने बताया कि सरकार शिक्षा के ऊपर करोड़ों रुपए का खर्च कर रही है परंतु विद्यालय तक पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है l खिरकापुरा के ग्रामीण एवं अभिभावकों ने स्थानीय प्रशासन से विद्यालय तक सड़क निर्माण की मांग की है l मांग करने वालों में रतीभान कुशवाहा,भरत कुशवाहा, केरी कुशवाहा, दीपचंद रामभरत,मलखान,मनोज, मुकेश, अरविंद सहित अनेक अभिभावकों के हस्ताक्षर थे l

“शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित अन्य अधिकारियों को बार-बार प्रार्थना पत्र दिया गया कि इस विद्यालय तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जाए परंतु वर्षों बाद भी छोटी सी सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका जिस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है ”

मोहनलाल कुशवाहा सेवानिवृत्त शिक्षक

सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं परंतु 300 मीटर सीसी सड़क का निर्माण नहीं होने से कई बच्चे एवं अभिभावक परेशान हो रहे हैं l स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करना चाहिए ”

भरत कुशवाहा अभिभावक

“बरसात के दिनों में छोटे छोटे बच्चों को कीचड़ से निकलकर विद्यालय तक जाना पड़ता है l कई बार बच्चों को चोट भी लग जाती है l ज्यादा बारिश होने के कारण बच्चे विद्यालय तक भी नहीं पहुंच पाते हैं ”

केरी कुशवाहा अभिभावक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!