उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में आंधी तूफान से रेलवे स्टेशन के टीन शेड हवा में उड़े, पेड़ गिरने से चपेट में आया बच्चा, हुआ घायल, कई जगह उड़े टीन टप्पर

ललितपुर में सोमवार की दोपहर तेज चली हवा आंधी तूफान से कई जगह टीन शेड उड़ गए। वहीं रेलवे स्टेशन का टीन शेड उड़ गया। तालबेहट क्षेत्र में पेड़ गिरने से साइकिल से जा रहा बालक चपेट में आ गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंधी तूफान के बीच बूंदा बांदी भी हुई। आंधी तूफान के चलते मौसम भी ठंडा हो गया। लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है।