उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

आजादचौक पर नपा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण का आरोप

ललितपुर। शहर के वार्ड संख्या 22 मोहल्ला नदीपुरा के अंतर्गत आजादचौक पर कुछ लोगों द्वारा नगर पालिका परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर लिये जाने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप लगाते हुये लक्ष्मीपुरा निवासी सरदार रमन सिंह ने एक शिकायती पत्र अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार विश्वकर्मा को उनके कार्यालय जाकर सौंपा। शिकायती पत्र में बताया कि नगर पालिका परिषद की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर कुछ लोगों द्वारा गलत कार्य किया गया है, इसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से की गयी थी। आईजीआरएस के जरिए की गयी शिकायत में उक्त भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने की बात कहते हुये निस्तारण आख्या दी गयी थी। शिकायतकर्ता ने ईओ को अवगत कराया कि उक्त जमीन का उस समय की यथा स्थिति जांच कराकर उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की आवश्यकता है और वहां पर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाये जाने की मांग भी उन्होंने रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *