उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर संवाद सम्मेलन सम्पन्न

-ललितपुर -आज कल्याण सिंह संभागार में दूसरे सत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर प्रबुद्ध जनों से संबाद चर्चा को लेकर एक सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने की एवं संचालन कार्यक्रम जिला संयोजक प्रदीप चौबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने प्रस्तावना रखते हुए कहा कि सन् उन्नीस सौ सड़सठ से पहले भारत में एक साथ ही चुनाव होते थे वह तो संविद सरकार वनने एवं कांग्रेस द्वारा बार बार धारा तीन सौ छप्पन का प्रयोग करके चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करने से यह क्रम बिगड़ गया।सन् उन्नीस सौ तेरासी में चुनाव आयोग ने कांग्रेस सरकार से एक राष्ट्र एक चुनाव का आग्रह किया था । उन्होंने कहा कि आज हमारे देश को एक राष्ट्र एक चुनाव की महती आवश्यकता है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड ने कहा कि हमारे देश में पांचों बर्ष चुनाव लगे रहते हैं। जिससे कर्मचारी,व्यापारी आम जनता सभी प्रभावित होते हैं इस लिए हम लोग वन नेशन वन इलेक्शन के पूर्ण रुप से पक्ष में हैं
इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से हम इस देश में अरबों रुपए की बचत कर सकते हैं तथा चुनाव आचार संहिता से होने बाले विकास कार्यों के अवरोध भी रोके जा सकेंगे। इसके अलावा डा दीपक चौबे एवं‌ अरबिंद सिंघई नेता ने भी अपने विचार रखे ।
अन्त में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने कहा कि हमारे सर्वोच्च न्यायालय में लिखा रहता है कि धर्मों रक्षति रक्षत अर्थात हम धर्म की रक्षा करें तो धर्म हमारी रक्षा करता है लेकिन जब कोई अधिनायक जैसे काम करे तो धर्म की रक्षा में दिक्कत हो जाती है । उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारे देश के लिए सुब्यबस्थित व्यवस्था देता है इसलिए हमारे लिए संविधान सर्वोपरि है ।उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव के माध्यम से गांव शहर की एक वोटर लिस्ट बनेगी तो लोग दो दो जगह चुनाव नहीं लड़‌ पायेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे कर्मचारी गण जो साल भर विभिन्न चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने में लगे रहते हैं वे पांच साल में एक ही वोटर सूची वनने पर तनाव मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं का परम कर्तव्य है कि हम सब प्रबुद्ध वर्ग के लोगों तक जायें और उन्हें वन नेशन वन‌ इलेक्शन के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि पांच साल में एक ही वोटर लिस्ट होने एवं एक साथ चुनाव होने से एक परिवार के लोग अलग-अलग पदों पर कई चुनाव कम ही लड़ेंगे और‌ इस तरह स्वत ही परिवार बाद कुछ कम होगा।
एम एल सी श्रीमती रमा निरंजन ने कहा कि साल भर चुनाव चलने से लगभग बर्ष भर चुनाव आचार संहिता लागू रहती है जिससे विकास कार्य रुक जाते हैं उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से महिला आरक्षण का सही लाभ महिलाओं को मिल सकेगा।
अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में साल भर चुनाव चलते रहते हैं और प्रशासनिक मशीनरी उस में लगी रहती है जिससे इससे जुड़े लोगों पर काम का बहुत बोझ रहता है एक साथ चुनाव होने से उन्हें कुछ राहत मिलेगी और उनका भी तनाव कम होगा।
अन्त में कार्यक्रम के सह संयोजक महेश श्रीवास्तव भैया ने सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी एड ने कहा कि हमारे देश में पांचों बर्ष चुनाव लगे रहते हैं। जिससे कर्मचारी,व्यापारी आम जनता सभी प्रभावित होते हैं इस लिए हम लोग वन नेशन वन इलेक्शन के पूर्ण रुप से पक्ष में हैं कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रदीप चौबे ,पूर्व जिला अध्यक्ष क्रमश हरिराम निरंजन जगदीश सिंह लोधी एडवोकेट, राजकुमार जैन, जिला महामंत्री क्रमशः बब्बू राजा बुंदेला कार्यक्रम सह संयोजक महेश श्रीवास्तव भैया, बलराम सिंह लोधी, बंशीधर श्रीवास,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,डा राजकुमार जैन, पूर्व विधायक रमेश कुमार कुशवाहा,डा रामगोपाल साहू, कमलापति रिछारिया,
जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, गौरव चौधरी,रमेश नझाई, किरण सैन, बसंती लारिया,घनश्याम दास साहू,सन्तोष कुमार कुशवाहा, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम,चिकित्सा प्रकोष्ठ क्षेत्रीय सह संयोजक डॉक्टर दीपक चौबे, नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौड़ पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,रजनी अहिरवार,श्रीमती लक्ष्मी रावत,मोहनलाल रैकवार, कौस्तुभ चौबे, दिनेश गोस्वामी एड, महेंद्र प्रताप सिंह बुंदेला , ध्रुव सिंह सिसौदिया, दीपक पाराशर, रुपेश साहू, किंजल्क हुड्डैत विशाल रावत `सुरेश कोंतेय , आशीष पंडा, मुकेश पाल , सुरेन्द्र लारिया, दीपेंद्र सिंह, बृजेश राजपूत, बृजेन्द्र सिंह,अमन द्विवेदी, मनोहर सिंह राजपूत, मुकेश पाल
अनुपमा जैन,ऋतु, सुरेश टोंटेसमाधियां,जया गुप्ता,आशा कौशिक , रामस्वरूप निरंजन, कुंजन सिंह राजपूत, भागवती राजपूत, मनिंदर कौर,
डॉक्टर तेजस्व श्रीवास्तव, दीपक पाराशर, अनुराग जैन सेलू, युवा मोर्चा अध्यक्ष नीतेश संज्ञा,
गब्बर अहिरवार ,अवतार सिंह लोधी एडवोकेट ,राहुल सिंह लोधी ,गजेंद्र प्रताप सिंह लोधी ,संदीप सिंह बुंदेला, रवि साहू, नसीमुद्दीन बाबा, पंकज जैन, जगभान सिंह राजपूत, सचिन साहू,बल्लन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *