उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

“बुंदेलखंड गौरव” सम्मान से सम्मानित होंगे पंडित ओमप्रकाश तिवारी

 

महरौनी,ललितपुर-
बुंदेलखंड की धरा कुण्डेश्वर धाम मे जन्मे बुंदेली और हिंदी साहित्य के सृजन मैं रत एकांत साधक वेद मर्मज्ञ आचार्य श्री दुर्गा चरण शुक्ल जी के कृपा पात्र शिष्य पंडित ओमप्रकाश तिवारी (बाल साहित्यविद) को महाराजा छत्रसाल शोध संस्थान शौर्य पीठ मऊसानिया जिला छतरपुर द्वारा आयोजित छत्रसाल महोत्सव 2025 में “बुंदेलखंड गौरव” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा, यह सम्मान पंडित ओमप्रकाश तिवारी को 30 मई 2025को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा, तिवारी जी की साहित्य साधना अंतर्गत सौ पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है इस सम्मान से पहले ओमप्रकाश तिवारी को राष्ट्रभाषा युवा सम्मेलन उत्सव 2003 तिरुवंतपुर केरल मे युवा कृति हेतु पुरस्कार, ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी सम्मान सागर, महरौनी ललितपुर द्वारा आदर्श शिक्षक सम्मान 1992, युवा उत्सव टीकमगढ़ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उपाध्यक्ष श्री अनूप मिश्रा द्वारा सम्मान, राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर साहित्य सम्मान स्टेट बैंक द्वारा, महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीयुत राम नाईक द्वारा सम्मान 2 फरवरी 2018 को, यह सम्मान उनकी सद्द प्रकाशित कृति हमारी लोकमाताएं सहित अनेक द्वारा ऋग्वेद की ऋषिकाओं का परिचय और अवदान कहानियों के रूप में करते हुए हिंदी सहित बुंदेली भाषा में भावानुवाद के लिए प्रदान किया जाएगा!
वही ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि यह गुरुदेव की आकांक्षा की प्रति पूर्ति का प्रयास है क्योंकि यह लेखन यात्रा मातृभूमि- पितृ भूमि और गुरु सहित संपूर्ण बुंदेली धरा के ऋण से उऋण होने का माध्यम है, जिस हेतु सतत प्रयास करता रहूंगा। महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान द्वारा बुंदेलखंड गौरव सम्मान दिए जाने पर उनके शुभचिंतकों को द्वारा
ओमप्रकाश तिवारी को बधाई दी!
बधाई देने वालों में प्रेमनारायण नायक सेवानिर्बित्त शिक्षक, सुरेंद्र सिंह भदौरिया , सकूर मोहम्मद, आर के पुरोहित, शाकिर मोहम्मद, मनदीप सोनी, दीपक तिवारी, कृष्ण किशोर द्विवेदी, शिवानंद द्विवेदी आदि ने बधाई प्रस्तुत की!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *