सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कर सावधानी बरतें नागरिक

थाना बानपुर परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
बानपुर – आज थाना बानपुर परिसर में देश की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए व शासन / प्रशासन के दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें नागरिकों को उक्त दिशानिर्देश का पालन करने व आवश्यक सावधानियां बरतने के विषय में आवश्यक बिन्दुओं को लेकर चर्चा की गयी । इसी क्रम में थाना बानपुर में निरीक्षक हरिनाथ सिंह ने कस्बा के सम्भ्रांत नागरिक एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक रहने के साथ अफवाह और सोशल मीडिया पर आने वाली भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने के बारे में भी जागरूक रहने को कहा । इसके साथ ही सभी को सतर्क रहने के साथ जो भी सरकार के दिशा निर्देश हैं। उनका पालन करने के भी निर्देश दिए । आपातकाल का खतरा हो तो अलार्म बजने के बाद सभी लोग सतर्क हो जाएं। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए स्ट्राइक को लेकर पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसी क्रम में इस माक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है।ब्लैकआउट के दौरान रहे सतर्क
क्या करें
सभी लाइटें और बिजली के उपकरण तुरंत बंद करें – घर, दुकान, वाहन, मोबाइल की फ्लैशलाइट आदि।
इनवर्टर व जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके।
खिड़कियों व दरवाज़ों के परदे बंद करें ताकि रोशनी बाहर न दिखे।
वाहन चला रहे हों तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें, हेडलाइट और इंडिकेटर बंद रखें।
सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें – विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को।
रेडियो, मोबाइल या अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहें।
पड़ोसियों को भी सतर्क करें, विशेषकर अकेले रह रहे लोगों को।
जरूरी दवाइयाँ और टॉर्च आदि सामान पहले से तैयार रखें।
क्या न करें
ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना -मोमबत्ती, टॉर्च, लाइटर आदि।
बाहर निकलकर सड़क पर घूमना या शोर मचाना।
वाहन चालू रखना या उसकी लाइट जलाना।
अफवाहें फैलाना या भ्रामक जानकारी शेयर करना – सोशल मीडिया पर भी नहीं।
बिना आवश्यक कारण के फोन कॉल करना – आपात सेवाओं की लाइन व्यस्त न करें।
किसी भी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना।
सामूहिक रुप से इकट्ठा होना या भीड़ लगाना।
सरकारी निर्देशों की अनदेखी करना।
आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। इस अवसर पर सम्भ्रांत जन , जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व थाना स्टाफ बानपुर उपस्थित रहा ।