उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर अवैध शराब एवं गांजे की बिक्री के खिलाफ सैमरा भागनगर तहसील महरौनी से जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे दर्जनो ग्रामीण

 

ग्रामीणो का आरोप है की पुलिस की साठगांठ से बिक रही है अवैध शराब और गंजा

महिलाओ ने सुनाया पूरे गांव का दुखड़ा
बताया की घर मे रखा सामान बेच कर पुरुष शराब एवं गांजा खरीदकर पीते है और घर मे आकर अपनी महिलाओ को मारते पीटते है
ग्रामीणो की माने तो इस तरह से पूरे गांव के बच्चो की पड़ाई पर भी पड़ रहा है बुरा असर कई बार सम्वन्धित थाने मे कर चुके है सिकायत लेकिन नही होती है कोई कार्यवाही महिलाओ ने आरोप लगाया की सिकायत के बाद पुलिस आती तो है उक्त व्यक्ति से पैसा लेकर बापस चले जाते है
ग्रामीणो की माने तो कई बार उक्त शराब एवं गांजा बेचने बाले का वीडियो बनाकर भी सोसल मीडिया पर वायरल कर चुके है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई कार्रवाई न होने से निराश होकर आज दर्जनों ग्रामीण महिलाओं सहित जिलाधिकारी कार्यालय आ गए और धरने पर बैठ गए वही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा शराब बेच रहा है जो सरकारी स्कूल की ड्रेस पहने हुए हैं अब देखने बाली बात यह होगी की ग्रामीणो को अवैध रूप से बिक रही शराब एवं गांजे से छुटकारा मिलता है या नही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *