अलग अलग सड़क हादसों में एक दर्जन से ज्यादा घायल, एक युवक की मौत

तालबेहट। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला, बच्चों सहित पन्द्रह लोग घायल हो गए। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम कड़ेसराकलां में बीती बुधबार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। घायलों के नाम रमेश 50 वर्ष पुत्र धनू निवासी जमालपुर, खिलन 40 वर्ष पत्नी कृपाल निवासी नंदीपुरा बॉंसी, सूरज उम्र 23 वर्ष पुत्र रामकुमार तिवारी सरफयाना कस्बा तालबेहट, शंकर यादव 40 वर्ष रत्तूू यादव निवासी ग्राम कडेसरा कलॉं मजरा कतरययाना, सुरेन्द्र 40 वर्ष पुत्र उदयभान सिंह निवासी सुनौरा,आनन्द साहू 22 वर्ष हरपाल निवासी बबीना, सुमित 24वर्ष पुत्र केहर निवासी गनेशपुरा, बिरजू 30वर्ष पुत्र भाईय निवासी तरगुवां,राजकुमार 30 वर्ष पुत्र दुरियन निवासी तरगुवां, प्रभूदयाल 53 वर्ष पुत्र छब्बीलाल निवासी ग्राम सरखडी, राजकुमारी 45वर्ष पत्नी प्रभूदयाल निवासी सरखडी,रोशन लाल 50 वर्ष पुत्र भोपू राम निवासी वसई मप्र, रोशनी 20 वर्ष पत्नी ह्रदेश निवासी वसई मप्र बताए गए। इसके अलावा ग्राम कड़ेसरा के नजदीक पैदल जा रहे कस्बा निवासी सूरज 22 वर्ष पुत्र रामकुमार तिवारी निवासी सरफयाना को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में परिजन उन्हे लेकर झांसी मेडीकल कॉलेज पहुंचे। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मिलनसार युवक की मौत के बाद कस्बा में शोक की लहर फैल गई।