उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

नेमी गिरनार धर्मपद यात्रा का धर्मालंबियों ने किया स्वागत अभिनंदन

 

 

तालबेहट। शाकाहार, जियो और जीनो दो और सत्य अहिंसा की शिक्षा समूचे विश्व को देने वाले जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक महा महोत्सव के पावन अवसर पर 23 मार्च 2025 से विश्व जैन संगठन के संयोजन में दिल्ली से शुरू हुई नेमिनाथ गिरनार धर्म पद यात्रा बुधबार को सिद्ध क्षेत्र पावागिरि पहुंची। रात्रि विश्राम के उपरांत गुरुवार को सुबह कस्बा से भ्रमण करती हुई अपने पथ पर अग्रसर हुई। धर्मयात्रा का नगर आगमन पर जैन धर्माबिलंबियों ने टेकरी हाइवे पहुँचकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा के साथ जिनशासन की धर्म ध्वजा को लहराते हुए भव्य अगुवानी की । धर्मयात्रा में अहिंसा रजत रथ पर विराजमान 22वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का अभिषेक-शांतिधारा किया एवं दर्शन पूजन से श्रावक अभिभूत हुए। पद यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं ने 2 जुलाई को गिरनार पहुँचकर भगवान नेमिनाथ स्वामी के चरणों में निर्वाण लाडू समर्पित कर मोक्ष कल्याणक मनाने का आह्वान किया। इस मौक़े पर सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। पावागिरि क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *