बानपुर चकबंदी:किसान को खेत के लिए चकरोड़ नहीं मिलने से किसान परेशान

दूसरों की जगह से निकलने पर झगड़े का अंदेशा
बानपुर – किसानों को राहत देने के मामले में शासन और प्रशासन कितनी ही अपनी पीठ क्यों न थपथपाले पर धरातल पर स्थिति इसके उल्ट ही नजर आती है । ऐसा ही एक मामला बानपुर में चकबंदी के दौरान प्रकाश में आया है । जहां एक किसान महमूद खां पुत्र रहीम खां को उसके खेत पर जाने के लिए रास्ता ही नहीं दिया गया । पीड़ित ने बताया कि उसका चक लगभग दो तीन महीने पूर्व नापा गया लेकिन चक पर जाने के लिए चकबंदी कर्ताओं द्वारा कोई रास्ता नहीं दिया गया । बताते चलें कि उक्त किसान का चक 2039 गाटा संख्या 7634 /1पर बना हुआ है लेकिन चक रोड रास्ता नहीं बना है जबकि चकबंदी कानून के अनुसार प्रत्येक चकदार को चकरोड़ रास्ता आने जाने हेतु बनाया जाता है श्रीमान जी चकबंदी कर्मचारियों की गलती के कारण प्रार्थी को आने जाने व कृषि का सामान्य इत्यादि ले जाने हेतु चक रोड नहीं दिया गया है ऐसी दशा में किसान मानसिक, आर्थिक व शारीरिक रुप से काफी परेशान है उक्त पीड़ित ने कहा कि उसने रवि की फसल तो जैसे तैसे कर ली लेकिन अब आगे की खेती के लिए काफी समस्या है । पड़ोसी उसे उनकी जमीन से निकलने पर उलाहना देते हैं। बार बार मेरे निकलने व उनके कहने से झगड़े का अंदेशा बना हुआ है । पीड़ित विगत दो तीन महीनों से जिम्मेदारों को प्रार्थना पत्र दे रहा है पर कोई नतीजा नहीं निकला । अब अगली फसल का समय आ रहा है इसलिए किसान ने गुहार लगायी है कि उसे खेत पर जाने के लिए चकरोड़ दिया जाये ।