चलती टैक्सी की रस्सी काटकर किराना सामान की चोरी शिकायत करने पर व्यापारी पुत्र को ही थाने मे रखा बैठाकर

पाली(ललितपुर)
नगर पाली के किराना व्यापारी देवकीनन्दन चौरसिया टिपुआ वार्ड में अपने ही घर पर किरणे की दुकान संचालित किए हुए है।वह अपनी किराना की दुकान का सामान लेने जनपद गए हुए थे शाम होने के कारण साधन ना मिलने की वजह से उन्होंने एक प्राइवेट टेक्सी लेकर अपना सामान लेकर ड्राइवर के साथ स्वयं उसमें आ रहे थे पाली घटवार मार्ग पर पीछे से चलती तेजी से अज्ञात चोरों ने रस्सी काटकर उनकी किराने की सामान की एक बोरी चोरी कर ली जिससे पाली व्यापारियों में रोष व्याप्त है क्योंकि पहले भी ये घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन यह कई बार व्यापारी एवं गाड़ी मालिक को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है यह एक ही मार्ग है जो जनपद के लिए सही समय में दूरी तय करता है
आज इसी मे पाली व्यापारियों तहसील जाकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कि व्यापारी का माल जाने के बाद भी उनके पुत्र आशीष चौरसिया को उपनिरीक्षक ने थाने बैठाकर रखा और मेरी शिकायत भी दर्ज नहीं की और पत्र में कहा गया कि इस मार्ग हुई चोरियों का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाय।
शिकायती पत्र पर व्यापारी सुदामा साहू,नंदकिशोर सोनी,जयकुमार जैन,घनश्याम चौरसिया,सुनील नामदेव,नरेंद्र ताम्रकार,देवकीनन्दन चौरसिया,महेंद्र कुमार,अतुल जैन,अंकित सेन,नितिन जैन,प्रमोद कुमार,प्रमोद चौरसिया,शिब्बू चौरसिया,सौरभ जैन सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।