सरकारी जमीनों पर न होने पाये कब्जा, दोषियों के विरुद्ध करें कड़ी कार्रवाई

आज शुक्रवार को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत कल्यानपुरा विकास खण्ड बिरधा का औचक निरीक्षण कर ग्राम पंचायत कल्यानपुरा के श्यामपुरा में खाली पड़ी 30 एकड़ भूमि में मियाबांकी वृक्षारोपण, मोरिंग (सहजन) वृहद वृक्षारोपण, अमृत सरोवर तथा पार्क का निर्माण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उक्त सभी कार्य 2-3 दिवस में प्रारम्भ कराते हुये वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व गड्डाखुदान कार्य पूर्ण करते हुये वृक्षारोपण आरम्भ कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में सरकारी जमीनों पर कब्जा न होने पाए, इसके लिए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए और ऐसी सरकारी जमीनों को तत्काल कब्जामुक्त कराते हुए मियावाकी वृक्षारोपण कराये और हरी घांस उगायें। इस दौरान ग्राम पंचायत कल्यानपुरा में पुराने मियाबाकी वृक्षारोपण कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया, जिसमें पुराने प्राविधान के अनुसार शेष बेड का निर्माण 5 जून से पहले पूर्ण कर वृक्षारोपण कार्य आरम्भ किये जाने तथा मियाबाकी स्थल के अन्दर निर्मित कराये जा रहे तालाब निर्माण का कार्य 10 दिन में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मियांबाकी स्थल पर पार्क निर्माण, बैडमिन्टन कोर्ट, निर्माण कराने के निर्देश दिये गये। मियाबांकी वृक्षारोपण स्थल में फलदार पौधों के ब्लाक में कुछ पौधे सूखे पाये गये, जिसके सम्बन्ध में सूखे पौधों का आंकलन कर उनके स्थान पर 5 जून तक नये पौधे रोपित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा, जिला पंचाचत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बिरधा एवं ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।