नो-ड्रोन जोन में नहीं उड़ाये जायेंगे ड्रोन: डीएम

पाकिस्तान में हुए एयर स्ट्राइक ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु डीएम अक्षय त्रिपाठी ने आकस्मिक विभागों के साथ की बैठक
बैठक में जनपद के अति संवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों को किया चिन्हित, अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश को पूरी तरह रोकने एवं पर्याप्त पुलिस बल व सुरक्षा इंतजाम के दिये निर्देश
नो-ड्रोन जोन में नहीं उड़ाये जायेंगे ड्रोन, संचालकों से भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का कराया जाएगा पालन
होटलों में सुरक्षा व निगरानी उपकरणों को सुदृढ़ करने व संदिग्ध की सूचना पुलिस को देने के निर्देश
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद पूरी तरह सुरक्षित है अपवाहों से बचें सतर्कता भरते हैं और जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचनाओं पर ही विश्वास करें
तो वहीं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने भी जनपद वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया