उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर मध्य रेल प्रयागराज को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने 10 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

 

झांसी l आज प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक उत्तर मध्य रेल प्रयागराज को नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन ने 10 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन जो कि निम्न है l

01. मण्डल चिकित्सालय झाँसी में लोकल पर्चेज दवाईयां आगरा मण्डल से मंगाई जा रही है, जिससे रोगियों को समय से दवाईयां उपलब्ध नहीं हो पा रही है। अतः झाँसी मण्डल में अविलम्ब लोकल पर्चेज किया जायें जिससे उक्त समस्या का निदान हो सके ।

02. झाँसी मण्डल में आगरा व प्रयागराज की तरह रेलवे चिकित्सालय में QR के माध्यम से अपने कैडर के चिकित्सक को दिखाने के लिये ऑनलाईन सुविधा अविल्व प्रारम्भ कराई जायें जिससे कर्मचारियो को अनावश्यक लाईन में खडा न रहना पड़े।

03. मण्डल रेल चिकित्सालय झाँसी में HMIS लागू हुए काफी समय हो चुका है लेकिन कर्मचारियों / सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेनल्ड हॉस्पिटल/हायर सेण्टर इलाज हेतु रेफर किये जाने पर केजुअल्टी के रजिस्टर में मेनुअल एंट्री करके रेफर नंबर दिलवाये जा रहे है। तथा HMIS सिस्टम पर अभी तक प्रारंभ नहीं हुयी है। जिससे केजुअल्टी में कार्यरत स्टाफ को दैनिक आवश्यक कार्यों का निष्पादन करने में परेशानी का सामना करना पडता है साथ ही केजुअल्टी में आने बाले मरीजो को दिये जाने वाले त्वरित उपचार में भी व्यवधान उत्पन्न होता है।
अतः मण्डल रेल चिकित्सालय झाँसी में HMIS सिस्टम पर एंट्री की प्रकिया प्रारंभ की जायें एवं केजुअल्टी से मेनुअल रजिस्टर हटवाये जायें।

04. मण्डल रेल चिकित्सालय झाँसी में चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक काफी समय से उपलब्ध नहीं है जिससे कि चर्म रोग के मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। अतः चिकित्सालय झाँसी में चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक को अतिशीघ्र पदस्थ किया जायें।

05. मण्डल रेल चिकित्सालय झाँसी में केवल एक ही एम्वयूलेंस में उपलब्ध रहती है। जो कि रेलवे स्टेशन से सूचना होने पर चिकित्सक को लेकर रेलवे स्टेशन जाती है यदि रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कोई कर्मचारी और उनका परिवार बीमार हो जाता है तो एम्वयूलेंस ले जाने से मना कर दिया जाता है जिससे कि कर्मचारी एवं उसके परिवार को समय से अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है। अतः आकिस्मकता होने वाले मरीजो को घर से अस्पताल एम्वयूलेंस द्वारा ले जाने हेतु उपलब्ध कराई जायें।

06. विगत लगभग 06 माह से ग्वालियर में विरला चिकित्सालय का अनुवन्ध समाप्त हो गया है, जिससे मरीजो को ग्वालियर में समुचित इलाज नही मिल पा रहा है। जिससे मजबूरी में कर्मचारियों को प्राईवेट चिकित्सालयो में इलाज कराना पड रहा है। अतः अतिशीघ्र विरला चिकित्सालय का अनुवन्ध शुरू किया जायें।

07. ग्वालियर चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड, सी.टी. स्केन व हार्मोनल की कोई सुविधा नहीं है। इन जांचो को कराने हेतु झॉसी रेफर किया जाता है इससे मरीज को छुटटी लेनी पडती है। और मानसिक व शारीरिक कष्ट झेलना पडता है। अतः ग्वालियर में ही किसी प्रतिष्ठित सेन्टर से अल्ट्रासाउंड, सी.टी. स्केन व हार्मोनल जांच के लिये अनुवन्ध किया जायें।

08. मण्डल चिकित्सालय झाँसी से सुशीला चिकित्सालय अल्ट्रासाउंड के लिये अनुवन्ध है वह शहर से बहुत दूर है एवं उसकी जांच रिर्पोट भी सटीक नही आती है। जिससे मरीजो को बीमारी के निदान में परेशानी होती है। अतः अन्य किसी प्रलिष्ठित अल्ट्रासाउंड सेन्टर से अनुवन्ध किया जाये जो कि शहर के अंदर व रेलवे चिकित्सालय के करीब हो।

9. चिकित्सालय झाँसी में वाल रोग विशेषज्ञ सुवह सिर्फ 02 घण्टे के लिये ही ओ.पी.डी. मैं उपलब्ध रहते है। यदि कोई वच्चा उसके बाद इलाज के लिये आता है तो उसको अन्य चिकित्सक के पास भेज दिया जाता है जिससे उनका समुचित इलाज नहीं हो पाता है। एवं आवश्यक होने पर भी मर्ती नहीं किया जाता है। अतः एक स्थाई पीडिएट्रिक्स की नियुक्ति की जायें।

10. मण्डल रेल चिकित्सालय झाँसी में हार्मोनल जांघो सहित कई जांचो की सुविधा नहीं है, एवं कई वार किट या अन्य सामाग्री की आपूर्ती में व्यवधान होने के कारण जांचे नहीं की जाती है इससे मरीजो को इलाज में बहुत विलम्व होता है। अतः किसी प्रतिष्ठित लेब से अनुबन्ध किया जायें जिससे सभी आवश्यक जांचे कराई जायें।

ज्ञापन में उपस्थित मंडल अध्यक्ष H.S.चौहान,मंडल सचिव अमर सिंह यादव, मण्डल उपाध्यक्ष निर्मल सिंह, संयुक्त मण्डल सचिव मनोज जाट,शाखा अध्यक्ष संजीवन राय,शाखा सचिव जय सिंह ,एवं जे.बी खरे आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *