आमने सामने हुई दो बाइकों की भिडंत में 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

ललितपुर। स्टेशन रोड़ पर मंगलवार की रात आमने सामने हुई दो बाइकों की भिडंत में 6 लोग घायल हो गए, तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो को झांसी रेफर किया गया है। बताया गया है कि कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम मसौराकलां निवासी 21 वर्षीय प्रीतम पुत्र दलपत अपने साथी 21 वर्षीय राहुल पुत्र कोमल व चंदन के साथ मंगलवार की रात 10 बजे के दरम्यान रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी रेलवे स्टेशन की ओर से आ रही बाइक जा टकराई, जिसके चलते प्रीतम, राहुल, चंदन के अलावा दूसरी बाइक चालक कस्बा जाखलौन निवासी संजय सहित दो अन्य घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए 108 एम्बूलेंंस से मेडीकल कॉलेज लाया गया, जहां प्रीतम, राहुल व संजय की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया, जहां राहुल व प्रीतम की हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया।