उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
सदर विधायक ने किया ग्राम पंचायत जीरोन का दौरा, देखी विकास की योजनाएं, ग्राम प्रधान के कार्य की सराहना की

ललितपुर ,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के द्वारा विकास खंड विरधा की ग्राम पंचायत जीरोन में केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार की आम जनमानस के लाभप्रद चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और साथ ही वर्तमान में योजनाओं की समीक्षा की गई, साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र कायाकल्प भवन, बहुउद्देशीय पंचायत भवन योजनांतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत भवन निर्माण, भेलवारा नाला का जीर्णोद्धार आदि का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, चौपाल में मंडल अध्यक्ष जाखलोंन देशपत कुशवाहा, जिला स्तरीय उपायुक्त श्रम एवं रोजगार रमेश यादव, ग्राम प्रधान चंद्रमणि पुरोहित एवं आम जनमानस आदि अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।