ऑनलाइन धोखाधडी से फ्राड हुई ₹ 85,000/- रुपये की धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन आलोक सिंह, एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी केशव कुमार चौधरी के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक, मो0 मुश्ताक के कुशल नेतृत्व में थाना जाखलौन पुलिस ने साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदक के साथ ₹ 85,000/- रुपये की धनराशि की धोखाधड़ी हुई थी, जिसके सम्बन्ध में ऑनलाईन शिकायत प्राप्त हुई, थाना जाखलौन पुलिस टीम ने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराये गये बैंक स्टेटमेन्ट व अन्य प्रपत्रों का अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुये विभिन्न वित्तीय एजेंसियो/ बैंको/वालेट आदि से सम्पर्क कर, द्वारा उचित माध्यम से संबंधित वित्तीय एजेंसियों को mail करके , पीड़ित का पैसा होल्ड कराकर, पीड़ित की फ्राड हुई सम्पूर्ण धनराशि को नियमानुसार वापस करने में सफलता प्राप्त की है। टीम में-थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह , कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी, विवेक राज मिश्र, का0 रामजी तिवारी , थाना जाखलौन जनपद ललितपुर का योगदान रहा। यदि किसी व्य