उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर में हुआ तिरंगा यात्रा का आयोजन

ललितपुर – शहर के प्रबुद्ध समाज और विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं, समाज सेवी संस्थाओं, अखाड़ों ,सन्त महापुरुषों आदि के द्वारा आज ललितपुर में भारतीय सेना के अपूर्व शौर्य और आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के शोर्य पराक्रम का यशोगान कर और भारत माता की जय, वीर भारतीय सेना के जयघोष के साथ भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री मा धर्मपाल जी ने तुवन मंदिर प्रांगण से तिरंगा यात्रा की शुरुआत की ।
इस अवसर पर यह यात्रा तुवन मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर, कोतवाली, कम्पनी बाग, तहसील तिराहा, घंटाघर, सावरकर चौक, अटा मंदिर,कारसदेव मंदिर, नामदेव मंदिर होकर बापिस तुवन मंदिर पर समापन हुई।इस तिरंगा यात्रा में ललितपुर के प्रबुद्ध समाज के लोग चिकित्सक, अभियंता, अधिवक्ता,लेखक,कवि , पत्रकार, किसान , मजदूर के अलावा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने सहभागिता की ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल जी ने कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बढ़ते भारत की तस्वीर है जो पांच सौ कि मी तक सटीक निशाने तक प्रहार कर विश्व को आश्चर्य चकित करता है । आपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने विल्कुल सटीक निशाना लगा कर आतंकवादियों को उनके स्थान तक पहुंचा दिया।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर की गई सैन्य कार्रवाई ने भारत की संप्रभुता और शौर्य से विश्व को संदेश दिया है। भारतीय सेना के वीर जवानों ने साहस के साथ आतंक के ठिकानों को नष्ट करके विश्व को संदेश देने का काम किया है कि भारत के लिए उसका एक-एक नागरिक महत्वपूर्ण है।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने अपने कूटनीतिक कौशल के साथ सैन्य सामर्थ्य का भी सही उपयोग किया है। यही कारण है कि आज भारतीय सेना विश्व के लिए चेतावनी है कि भारत अब युद्ध थोपने वालों के लिए काल है और भारत से जो टकराएगा वह मिट जाएगा।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा मां भारती तथा भारतीय सेना का जयघोष है। यह विजयी संकल्प का उत्सव है जो हमारे वीर जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी सेना ने आतंकी अड्डो का पाकिस्तान में घुसकर सफाया किया, यह सैन्य कार्रवाई के साथ देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए आश्वासन था कि अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।
श्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि शान से फहराता तिरंगा आज विश्व को भारत की सामरिक शक्ति से परिचित करा रहा है और देश के वीर जवानों का मुक्ताकाश में जयगान कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकसित भारत के संकल्प के साथ तेजी से आर्थिक व सामरिक रूप से महाशक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है। हम सभी विकसित भारत के संकल्प की पूर्णता के लिए एक नागरिक के रूप में जुटें और देश को वैभवशाली बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला प्रभारी पं सुरेश अवस्थी एवं जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत और जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला ने संयुक्त रूप से किया एवं अन्त में आभार कार्यक्रम संयोजक महेश श्रीवास्तव भैया ने किया।
इस अवसर पर रास्ते भर तिरंगा यात्रा पर शहर की जनता द्वारा फूलों की बरसा की जा रही थी ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री धर्मपाल जी, जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत,
जिला प्रभारी पं सुरेश अवस्थी, कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा अनिल कुमार यादव,
सन्तगण महंत तुवन सरकार रामलखन दास जी ,महंत नृसिंह मंदिर श्री गंगा दास जी महाराज,महंत श्री चंदीमंन्दिर चन्द्रेश्वर‌ गिरि महाराज, श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन सैदपुर, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार मोंटी भैया,पूर्व सेनिक गण केप्टन आलोक कौशिक, हवलदार एस पी सिंह, रामकिशोर तोमर, हवलदार महेंद्र सिंह, हवलदार तिलक सिंह, सूबेदार अनिल शर्मा, बीरेंद्र परिहार,लोकेन्द्र पाल ,एस एस प्रकाश, लांसनायक रामकुमार,एस एम दयाराम राजपूत, जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला, कार्यक्रम संयोजक महेश श्रीवास्तव भैया, पूर्व जिला अध्यक्ष क्रमश प्रदीप चौबे, जगदीश सिंह लोधी एड,हरीराम निरंजन, रमेश कुमार सिंह लोधी एड, राजकुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया,क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, कार्यक्रम के सहसंयोजक गण डा दीपक चौबे गौरव चौधरी,लक्ष्मी रावत,
सानू बाबा, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र मयूर, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश बडेरा जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास, बलराम सिंह लोधी, होटल व्यवसाई देवेन्द्र चतुर्वेदी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष अशोक कुमार अनोरा,मुक्ति संस्था के अध्यक्ष अज्जू बाबा,वृद्धा आश्रम सलाहकार प्रभाकर शर्मा,राजा राम व्यायाम शाला के सन्तोष गुरु भारत विकास परिषद से सुबोध शर्मा,डा संजीव कड़की,वीर व्यायाम शाला से नरेंद्र कड़की पहलवान, पतंजलि से अरविंद जैन,सक्षम से अक्षय अलया,
पाल समाज के ईं बी के पाल, प्रमुख चिकित्सक डा राजकुमार जैन,डा एस पी पाठक, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, जिला उपाध्यक्ष आशीष रावत, हरी सिंह बुंदेला,किरण सेन, बसंती लारिया, धर्मेन्द्र पाठक,क्षेत्रीय पदाधिकारी गौरव गौतम, हरीराम राजपूत,घासीराम सहरिया, नगर अध्यक्ष भगत सिंह राठौर, पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, निखिल तिवारी, कौस्तुभ चौबे,दिनेश गोस्वामी एड,राजेश लिटौरिया,रजऊ राजा मैगुंवा, दिग्विजय सिंह मोंटी भैया, अनुपम चौबे, गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, सुदामा प्रसाद दुबे, हरीराम राजपूत,
हरिओम निरंजन, ध्रुव सिंह सिसौदिया, रुपेश साहू,दीपक पाराशर , शशिशेखर पांडेय,अनुज शर्मा,शिवम पाराशर, सुरेश कोंते, सुरेश टोंटे,डा तेजस्व श्रीवास्तव सहित स्काउट गाइड के छात्र,विभिन्न गैर-सरकारी संस्थाओं के सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा, मण्डल अध्यक्ष गण , विभिन्न सन्त ,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *