उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान जन्मोत्सव में झूमे श्रोता

 

महरौनी( ललितपुर ) नगर में नाराहट रोड स्थित कंचनपुरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कथा व्यास पं विष्णु प्रसाद द्विवेदी महाराज द्वारा भगवान के जन्मोत्सव की कथा सुनाई गई l श्री कृष्ण जन्मोत्सव के लिए आयोजकों द्वारा पूर्व में तैयारी कर ली गई थी l संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा का श्रवण करते हुए कथा व्यास द्वारा बताया गया कि कंस के अत्याचार बढ़ने पर पृथ्वी गाय का रूप धरकर भगवान विष्णु के पास पहुंची l तब भगवान ने देवकी मैया के अष्टम गर्भ के रूप में स्वयं को अवतरित किया l
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान उत्सव में कथाव्यास विष्णु प्रसाद द्विवेदी महाराज के द्वारा कथा के चौथे दिन शुक्रवार को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। कथा का पूजन आचार्य के द्वारा मंत्रोच्चारण से करवाया गया। श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए महाराज ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया l भगवान श्रीकृष्ण जन्म की खुशी में शुक्रवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया।
वहीं
इस कथा को सफल बनाने में गायक आलोक कुमार, अर्जुन सिंह बुंदेला महेश कुमार, बच्चू नन्ना खिरिया उवारी सहित अन्य लोगों का सहयोग मिल रहा है l

फोटो- कथा श्रवण कराते महाराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *