तरबूज उतारते समय डी सी एम आईसर को लेकर भाग निकला युवक, पुलिस की मदद से टोल पर डीसीएम सहित पकड़ा गया

कस्बा का नया बस स्टैंड से दोपहर दो बजे के करीब तरबूज उतारते समय डी सी एम आईसर को लेकर भाग निकला, पुलिस की मदद से टोल पर डीसीएम सहित पकड़ा गया।
बुधवार की दोपहर करीब दो बजे कस्बा के नया बस स्टैंड पर श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर के पास चच्चा की दुकान पर डीसीएम आइसर से तरबूज उतर रहे थे, ड्राइवर वाहन से नीचे बैठा था और वाहन में चबी लगी थी, मजदूर तरबूज उतार रहे थे, अचानक डीसीएम चलने लगी घबाड़ाकर मजदूर कूद गये और एक व्यक्ति डीसीएम लेकर भाग निकला , इस डीसीएम में कानपुर से सुबह 8 बजे तरबूज आए थे सुबह से यह डीसीएम यहाँ खड़ी थी मौका मिलते ही उक्त व्यक्ति डीसीएम चलाकर भागा, वाहन चालक व अन्य ने पुलिस को सूचना दी टोल पर जाकर वाहन सहित व्यक्ति को पकड़ लिया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा टोल कर्मचारी पर चाकू से हमले का प्रयास किया और स्वयं का हाथ काट लिया। मौके पर पहुंची बांसी पुलिस उक्त व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस चौकी लायी।