कंपनी का नकली माल बेचना दुकानदार को पड़ा भारी नकली माल जप्त किया, मामला दर्ज

ललितपुर। कई दिनों से शहर मे ब्रांडेड कंपनियों के नकली समान को दुकानदार द्वारा बेचने की शिकायत मिल रही थी l
जिस पर कम्पनी के फ़ील्ड आफिसर व पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेशन क्षेत्र की दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर अधिकृत कम्पनी का नक़ली माल कब्जे में लेकर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया l
बताया गया है कि दीप सिंह पुत्र करन सिंह स्पीड सर्च एण्ड सिक्योरिटी नेटवर्क प्रा०लि० के फील्ड आफिसर व पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर दिनांक 21.05.2025 को कोतवाली क्षेत्र मे बाजार का सर्वे किया गया जिसमें मालूम पड़ा कि रेलवे स्टेशन स्थित नू सनराज इलेक्ट्रानिक दुकानदार द्वारा हमारी कम्पनी क्रैंपटन, उषा व प्रेस्टीज का नकली सामान बेच रहा हैं l जिस पर पुलिस के साथ मिलकर वहाँ से क्रैंपटन कम्पनी के स्टीकर लगे हुये 34 नकली पंखे, उषा कम्पनी के 30 नकली जूस मशीन व प्रेस्टीज कम्पनी के 25 नकली जूस मशीन मौके पर बरामद किए जिनको मेरे द्वारा जाँच करने पर हमारी अधिकृत कम्पनी का नकली माल पाया गया l दुकान पर बैठे आदमी ने अपना नाम संजीव कुमार बताया दुकानदार की मौजूदगी मे माल बरामद कर दुकानदार के खिलाफ कापी राइट एक्ट 63/65 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की l