तालबेहट पुलिस द्वारा चार नफर वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम थाना तालबेहट पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी अभियुक्तगण 1.राकेश पुत्र सिहराम उम्र करीब 35 वर्ष 2.देवेन्द्र पुत्र सिहराम उम्र करीव 30 वर्ष 3. मनोहर पुत्र गनेश कुशवाहा उम्र करीव 55 वर्ष नि0गण ग्राम खादी मजरा वरवारी थाना तालबेहट जिला ललितपुर सम्बन्धित NBW केस नं0 186/19 अ0सं0 105/19 बनाम नरेन्द्र उर्फ बाबा धारा 323/504 भादवि0 थाना तालबेहट 04. महेन्द्र सिंह पुत्र रुप सिंह उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम रामपुर मजरा बडाहार थाना तालबेहट जिला ललितपुर केस नं0 298/18 अ0सं0 NCR 56/17 बनाम रमेश धारा 323/504 भादवि0 थाना तालबेहट को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारशुदा वारण्टीगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।*
*गिरफ्तार वारंटीगण का नाम, पता व उम्र -*
1. राकेश पुत्र सिहराम उम्र करीब 35 वर्ष निवासी ग्राम खादी मजरा वरवारी थाना तालबेहट जिला ललितपुर ।
2. देवेन्द्र पुत्र सिहराम उम्र करीव 30 वर्ष निवासी ग्राम खादी मजरा वरवारी थाना तालबेहट जिला ललितपुर ।
3. मनोहर पुत्र गनेश कुशवाहा उम्र करीव 55 वर्ष निवासी ग्राम खादी मजरा वरवारी थाना तालबेहट जिला ललितपुर ।
4. महेन्द्र सिंह पुत्र रुप सिंह उम्र करीब 30 वर्ष नि0 ग्राम रामपुर मजरा बडाहार थाना तालबेहट जिला ललितपुर ।
*गिरफ्तारी का दिनांक – दिनांक 23.05.2025*
*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गण का नाम-*
1. प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी, थाना तालबेहट, ललितपुर ।
2. उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी तेरई फाटक, थाना तालबेहट, ललितपुर ।
3. उ0नि0 अरुण कुमार, थाना तालबेहट, ललितपुर ।
4. उ0नि0 रामकृष्ण साहू, थाना तालबेहट, ललितपुर ।
5. का0 सूरज सिंह, थाना तालबेहट, ललितपुर ।