ललितपुर में पार्षदों ने अघोषित बिजली कटौती,पेयजल व अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन ,एडीएम को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर शहर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती, शहर के अनेक मोहल्लों में पेयजल संकट व शहर की सड़को व नाली नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाये जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर नगर पालिका परिषद के 16 पार्षदों ने प्रदर्शन करते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की ।
गुरुवार को पार्षद कुंदन पाल के अगुवाई में नगर के 16 पार्षदों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है गर्मी में बिजली की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। स्थिति यह कि 24 घण्टे में से 10 घण्टे ही बिजली प्राप्त हो पा रही है , हर 10-15 मिनट में बिजली काट दी जाती है जिससे बच्चे व बुर्जुग लोग, व महिलायें गर्मी से बिलबिला रहे हैं। शीघ्र ही विधुत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।
शहर के अनेक वाडों में कई महीनों से नलों में पानी नहीं टपक रहा है जल संस्थान द्वारा नलों में पानी पंहुचाने में नाकाम साबित हो रहा है। टैंकरों से जो पानी पहुंचाया जा रहा है वना काफी है और टैंकरों से बुर्जुग व महिलायें पानी नहीं भर पाती है ऐसे में नलों से ही पानी पहुंचाया जाये। नलों से पानी पहुंचाने की कृपा करें। अमृत 2 के तहत वार्डों पेयजल पाइप लाइन डाली जा रही है लेकिन ठेकेदारों द्वारा सड़के खोदी जा रही है जिससे नालियां तोड़ दी गयी जिससे सडकों पर गंदा पानी फैल रहा है जिससे सड़को पर चलना भी मुर्शकल हो रहा है पाइप लाइन भी मानक के अनुसार नहीं डाली जा रही है।
शहर के मुख्य मार्गों के अलावा बाजारों व गलियों पर अवैध अतिक्रमण लोगों द्वारा कर लिया गया है जिससे आवागमन हेतु राहगीरों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है जिससे जाम की स्थिति बन रही है। नालियों व नालों पर भी अवैध कब्जा होने के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। गन्दगी फैलने से मच्छर व बीमारियां फैल रही ।
ज्ञापन देते समय पार्षद मनमोहन चौबे, गिरीश पाठक , आलोक जैन मयूर, अफजुल रहमान, सोन सिंह यादव,धर्मवीर कुशवाहा ,रमेश प्रसाद गांधी ,जानकी कुशवाहा पार्षद प्रतिनिधि अमित नायक , आनन्द भूरे यादव, अरविंद राजा ,विवेक दरौनियां ,अमित कुशवाहा, गिरधारी कुशवाहा ,विनोद कुशवाहा आदि मौजूद रहे ।