नाराहट पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना नाराहट पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार भारद्वाज के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नाराहट पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण- 1.मुलायम यादव पुत्र काशीराम उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम गुढा पडरिया थाना नाराहट जनपद ललितपुर सम्बन्धित केश नं0 4138/2020 धारा 41/411/413 भादवि थाना नाराहट जनपद ललितपुर 2. लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मीनारायण पुत्र कडोरे उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम झरावटा थाना नाराहट जनपद ललितपुर सम्बन्धित मु0नं0 3829/2008 धारा 452/323/504/506 भादवि थाना नाराहट जनपद ललितपुर को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का नाम, पता व उम्र –
1.मुलायम यादव पुत्र काशीराम उम्र करीब 36 वर्ष निवासी ग्राम गुढा पडरिया थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
2. लक्ष्मी उर्फ लक्ष्मीनारायण पुत्र कडोरे उम्र करीब 32 वर्ष निवासी ग्राम झरावटा थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
गिरफ्तारी का दिनांक – 23.05.2025
गिरफ्तार करने वाली टीम के नाम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
2. उ0नि0 सुनील कुमार थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।
3. हे0कां0 प्रवेन्द्र सिंह थाना नाराहट जनपद ललितपुर ।